इटारसी। रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम पाहनवर्री में दो गुटों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ गालियां देकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश उर्फ बिट्टर पिता सुरेश यादव & वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि जागेश्वर पिता मंसाराम, गोपीचंद पिता मंसाराम और गोवर्धन पिता मंसाराम ने नके साथ जमीन विवाद को लेकर मारपीट की और गालियां दीं। इधर दूसरे पक्ष से भी जागेश्वर पिता मंसाराम ने शिकायत दर्ज करायी है कि जगदीश पिता सुरेश यादव, सुरेश यादव, प्रकाश और कैलाश ने उसके साथ गालियां देते हुए मारपीट की है।