22 नवंबर को गो-कैबिनेट की पहली बैठक

Post by: Poonam Soni

गोपाष्टमी के अवसर पर गो-अभ्यारण्य सालरिया में गो-पूजन करेंगे तथा गो-संगोष्ठी में भाग लेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) प्रदेश में गो-संरक्षण एवं गो-संवर्धन के लिए गठित की गई गो-कैबिनेट (Go-cabinet) की पहली बैठक 22 नवम्बर गोपाष्टमी (Gopashtami) को प्रातः 11 बजे भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के माध्यम से करेंगे।इसके पश्चात मुख्यमंत्री चौहान आगर-मालवा ज़िले के सालरिया गो-अभ्यारण्य जाकर वहां गो-पूजन करेंगे तथा वहां गो-संगोष्ठी में देशभर के गो-विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 12.50 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 1.30 बजे सालरिया पहुंचेंगे तथा वहां कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5 बजे सालरिया से प्रस्थान कर 5.40 पर भोपाल वापस आएंगे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!