शासकीय कन्या महाविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मध्य प्रदेश स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (Madhya Pradesh State Project Director), राष्ट्रीय शिक्षा अभियान रूसा (National education campaign rusa) उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार एक भारत श्रेष्ठ भारत (ek bharat shreshth bharat) कार्यक्रम के अंतर्गत 6 माह की ऑनलाइन गतिविधियों की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत की कार्यक्रम समन्वयक डॉ हरप्रीत रंधावा द्वारा महाविद्यालय में क्लब का गठन किया गया।रूसा के निर्देशानुसार सभी समिति के सदस्यों के साथ.साथ 50 छत्राओं को वाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया है। प्रभारी संजय आर्य ने बताया कि गतिविधिया 19 नबंवर से 28 नबंवर तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसमे निबंध, पोस्टर, पर्यावरण बचाओ, मणिपुर संस्कृति से जुड़े इतिहास से सम्बंधित वृतचित्र, संविधान दिवस, क्लब द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत दिवस मनाना, ऑनलाइन कार्यशाला, विश्व एड्स दिवसद्ध, भाषा सीखना, वेबीनार मानव अधिकार दिवस, ऑनलाइन प्रश्नमंच प्रतियोगिता है।

02 7 03 3 404

छात्राएं लेंगी भाग
प्राचार्य डॉ आर एस मेहरा ने बताया कि छात्राएं कार्य योजना अनुसार गतिविधियों में भाग लेंगी। साथ ही वाट्सअप एवं ईमेल के माध्यम से प्रेषित करेंगी। प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओ को प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्रेषित किये जायगे। महाविद्यालय में दिनांक 19 नबंवर को निबंध प्रतियोगिता, 21को पोस्टर प्रतियोगिता, पर्यावरण बचाओ का आयोजन ऑनलाइन किया जा चुका है। इस माह की शेष गतिविधि 23 को मणिपुर संस्कृति से जुड़े इतिहास से सम्बंधित वृतचित्र, 26 को संविधान दिवस एवं 28 को क्लब द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत दिवस का आयोजन किया जावेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!