इटारसी। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर कल रविवार को अटल पार्क में फूड फेस्टिबल का आयोजन किया जा रहा है। फूड फेस्टिबल का शुभारंभ सुबह 11 बजे से अटल पार्क में होगी। यहां स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता सहित मनोरंजक गेम्स भी होंगे।
बताया है कि फूड फेस्टिबल में स्वसहायता समूहों की महिलाओं के अलावा स्कूली बच्चों, स्टाफ के अलावा अन्य संस्थाओं के खानपान स्टॉल्स लगाये जाएंगे। इसके अलावा खानपान सेवाओं से जुड़े आमजन भी इसमें स्टॉल लगा सकते हैं। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों से आग्रह किया है कि इस फूड फेस्टिबल में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।