विहिप-बजरंगदल की ग्रामीण प्रखंड की बैठक में दो ग्राम इकाईयों का गठन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad), बजरंग दल (Bajrang Dal) ग्रामीण प्रखंड की बैठक साकेत स्थित पूर्व मुखी हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में हुई जिसमें संगठन विस्तार को लेकर चर्चा के बाद ग्राम सोनासांवरी (Sonasawari Village) और ग्राम धांई (Dhai Village) की समिति का गठन किया गया।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् जिलामंत्री प्रभात तिवारी (Prabhat Tiwari) की अनुशंसा पर एवं विश्व हिंदू परिषद नगर सह मंत्री चेतन सिंह राजपूत (Chetan Singh Rajput), बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी की सहमति पर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। कार्यकारिणी में नगर सह संयोजक दुष्यंत भद्रले, दीपक पवार अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नवीन समिति का विस्तार सोनासांवरी ग्रामीण संयोजक अमन सागोरिया, ग्रामीण सह संयोजक नरेंद्र मेहरा को बनाया गया। ग्राम धांई ग्रामीण संयोजक हिमांक साहू, सह संयोजक शिवा कटारे को नियुक्त किया। नवीन कार्यकर्ता पवन बेलिया, अभिषेक केवट, सूरज चौरे, ऋषभ राजपूत, प्यारेलाल, सोनू केवट, अनुराग दामरे, नीलेश जोथे, अमन, सौरभ बकरिया, ललित मेहरा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!