इटारसी। नेशनल हाईवे (National Highway) पर छिंदवाड़ा (Chhindwara) निवासी जिस युवक के साथ चार अज्ञात आरोपियों ने लूट की थी, वे युवक को एक लाख रुपए की चपत लगा गये हैं। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
फरियादी सद्दाम पिता शहीद खान 28 साल, निवासी तान्सी थाना दमुआ जिला छिंदवाड़ा ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात चार आरोपियों ने रात करीब साढ़े दस बजे फोर लेन (Four Lane) ओवरब्रिज (Overbridge) फॉरेस्ट नाका (Forest Naka) के आगे उसे चाकू अड़ाकर नगदी सहित एक लाख का माल उड़ा लिया।