नर्मदापुरम। कोतवाली पुलिस ने विगत चार वर्ष से फरार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी कोर्ट में आबकारी एक्ट में सजा सुनाये जाने के बाद से फरार हो गया था।
पुलिस अधीक्षक नर्मदा पुरम गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह तथा एसडीओपी पराग सैनी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने वर्ष 2019 में न्यायालय परिसर नर्मदा पुरम से फरार हुए 10,000 रुपए के इनामी बदमाश आरोपी गोलू उर्फ डंबल पिता पतिराम जाटव उम्र 32 साल निवासी फूटा कुआं के पास बालागंज नर्मदापुरम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम (Chief Judicial Magistrate Narmadapuram) के द्वारा दांडिक प्रकरण क्रमांक 1619/2014 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम में आरोपी गोलू उर्फ डंबल पिता पतिराम जाटव उम्र 32 साल निवासी फूटा कुआं के पास बालागंज नर्मदापुरम को 3 वर्ष की दोषसिद्धि एवं 25000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई गई थी।
उसी दौरान उक्त आरोपी न्यायालय परिसर से फरार हो गया था। थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के ने उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10000 रुपए के नगद ईनाम की घोषणा की गई थी।
थाना कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर फरार इनामी आरोपी गोलू उर्फ डंबल जाटव पिता पतिराम जाटव निवासी बालागंज नर्मदापुरम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक के साथ सहायक उपनिरीक्षक सुखनंदन नर्रे, वीरेंद्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक विशाल भदौरिया, अरविंद चौबे, अशोक चौबे, आरक्षक संगीत शर्मा, गौरव तिवारी, कपिल की मुख्य भूमिका रही है।