प्रति बुधवार को होगा मधुमेह का चेकअप
इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन Lions Club Itarsi Sudarshan द्वारा नि:शुल्क मधुमेह जांच केंद्र Free Diabetes Testing Center की शुरूआत 9 सिंतबर से की जा रही है। यह केंद्र पुरानी इटारसी त्रिशला नंदन गार्डन Trishala Nandan Garden के सामने स्थित गुप्ता होम्योपैथिक क्लीनिक Gupta Homeopathic Clinic खोला जा रहा है। क्लब अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी Club President Sarvajit Singh Saini ने बताया कि जांच प्रति बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच की जाएगी। इसका शुभारंभ नगरपालिका अधिकारी हेमश्वरी पटले Municipal Officer Hemshwari Patale, जोन चेयरपर्सन लायन अयूब खान Zone chairperson Lion Ayub Khan, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आर के चैरसिया District Governor Lion RK Chourasia द्वारा बड़े पैमाने पर डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने की योजना बनाई गई है। मुख्य जांचकर्ता लायन डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि मरीजों को एक कार्ड बना कर दिया जाएगा जो कि मरीज के पास हमेशा रहेगा किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर इस कार्ड को देखकर मरीज की मदद की जाएगी।