इटारसी। श्री महावीर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल (Shri Mahaveer Jain Higher Secondary School) में 15 से 18 वर्ष के छात्रों के टीकाकरण के साथ ही स्कूल के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।
शिविर में इटारसी वात्सल्य हॉस्पिटल से डॉ. रविंद्र गुप्ता, डॉ.पूजा गुप्ता, दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल से डॉ. विनोद एवं डॉ. वसुंधरा कुशवाहा, शिवानी डेंटल क्लीनिक से डॉ. शिवानी सलूजा राजपूत ने बच्चों का हेल्थ चेकअप किया। इस दौरान संस्था के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क आयुष्मान कार्ड भी शाला प्रांगण में बनवाए गए। इस दिन का सबसे सुखद पहलू यह रहा कि टीकाकरण लक्ष्य से लगभग 2 गुना रहा।