इटारसी। सामाजिक समरसता एवं पीडि़त मानवता की सेवा के उद्देश्य को लेकर नर्मदापुरम जिला सर्वब्राह्मण समाज (Narmadapuram District SarvaBrahmin Samaj) के तत्वावधान में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
4 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बालाजी अस्पताल (Balaji Hospital) महावीर जैन स्कूल (Mahavir Jain School) के सामने न्यास कालोनी में शिविर लगेगा। इस शिविर में शहर के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में मरीजों का नि:शुल्क उपचार एवं जांच की जाएगी।
शिविर में चिकित्सकीय सलाह के साथ ही मधुमेह, कोलेस्ट्राल, क्रियटिनिन, यूरिक एसिड, कैल्शियम, थायराइड, रक्तचाप इत्यादि जांच निश्शुल्क होगी। शिविर प्रभारी राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey), सहप्रभारी अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) ने बताया कि शिविर में शल्यक्रिया-पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणय चौबे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरज पाठक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कंचन दुबे, दंत चिकित्सक डॉ. गौरव चौबे, एमडी हृदय रोग डॉ. सौरभ पाठक एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन वर्मा के अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।
तिवारी ने बताया कि शिविर में जांच कराने के इच्छुक मरीज गगन मेडीकल गांधी स्टेडियम, मनोहर श्याम पंसारी जुझारपुर रोड पुरानी इटारसी, आत्रेय आयुर्वेद भवन बड़ा मंदिर चौक एवं बालाजी अस्पताल न्यास कालोनी में पंजीयन करा सकते हैं।