इटारसी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय करण सिंह तोमर (Freedom Fighter Late Karan Singh Tomar) के पार्थिव देह को उनके पैतृक ग्राम केसला खुर्द में पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।स्वर्गीय तोमर के पौत्र समर सिंह तोमर ने चिता को मुखाग्नि दी। समर सिंह स्वर्गीय संग्राम सिंह तोमर के ज्येष्ठ पुत्र हैं। अंतिम संस्कार के पूर्व मध्य प्रदेश पुलिस ने उन्हें अंतिम सलामी दी।
इटारसी अनुविभागीय दंडाधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Itarsi Sub-Divisional Magistrate Madan Singh Raghuvanshi) ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया। अंतिम संस्कार के समय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार, होशंगाबाद इटारसी के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा (Former MLA Girijashankar Sharma), मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush sharma), कांग्रेस के कद्दावर नेता जसपाल सिंह भाटिया, समाजसेवी हेमंत शुक्ला, इटारसी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज राठौर ,नगर कांग्रेस कमेटी होशंगाबाद के अध्यक्ष अजय सैनी, उद्योगपति पंडित कैलाश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल सहित बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे। प्रदेश के प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh), मध्य प्रदेश शासन के मंत्री भूपेंद्र सिंह (Madhya Pradesh government minister Bhupendra Singh), सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh), पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Former Union Minister Suresh Pachauri), पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा (Former MP Rameshwar Nikhara), विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma), विधायक विजय पाल सिंह (MLA Vijay Pal Singh), पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा (Former MLA Savita Dewan Sharma) ने तोमर परिवार को बाबू जी के निधन पर मोबाइल से श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को जसपाल सिंह भाटिया ने संबोधित करते हुए कहा श्री करण सिंह तोमर एक रुतवे वाले इंसान थे। समाज उनकी सुनता था। उन्होंने सत्य की राजनीति की। स्वर्गीय करण सिंह तोमर के संबंध में समाजसेवी प्रमोद पगारे ने अपने उद्बोधन में उनका जीवन परिचय प्रस्तुत किया और बताया कि स्वर्गीय करण सिंह तोमर एक ऐसे व्यक्ति थे जिनकी इटारसी में धाक थी ।अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया और सभी ने नम आंखों से स्वर्गीय तोमर को श्रद्धांजलि दी। इटारसी से लेकर केसला खुर्द तक प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्था की उसके प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।श्री तोमर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थल पर किया गया जहां पर पूर्व से परिवार के बुजुर्गों के अंतिम संस्कार होते आये है। इटारसी से केसला खुर्द तक जगह-जगह नागरिकों एवं ग्रामीणों ने उनके पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किए।