होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Sp Santosh Singh Gour) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में होशंगाबाद की बालिका फीडर सेंटर (Girl Feeder Center) व इटारसी के बालक हॉकी फीडर सेंटर (Boys Hockey Feeder Center) के चयनित 20-20 खिलाड़ियों को हॉकी की खेल सामग्री जिसमें हॉकी स्टिक, जूते, मोजे, हॉकी बॉल, सिनगार्ड व गोलकीपर किट कप वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने खिलाड़ियो को बधाई देते हुए अपने खेल को ओर निखारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अतिरक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Aditional SP Awadhesh Pratap Singh), जिला खेल अधिकरी उमा पटेल (District Sports Officer Uma Patel) उपस्थित रहे।