नव मतदाता बनने हो जाईये तैयार, 29 अक्टूबर से नव मतदाता बनने का गौरव प्राप्त करें

Post by: Rohit Nage

Get ready to become a new voter, get the honor of becoming a new voter from 29th October.
  • – स्वीप गतिविधियों की पेन ड्राईव भेंट की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह को
  • – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के निर्देशन में सारिका का जागरूकता कार्यक्रम

इटारसी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट आईकॉन सारिका घारू ने मतदाता सूची में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत नवमतदाताओं को जागरूक किया।

सारिका ने बताया कि नवमतदाताओं को जानकारी दी जा रही है कि अगर आपकी उम्र 18 साल हो रही है तो आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिये 29 अक्टूबर से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। एक महीने तक चलने वाली इस प्रक्रिया में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने का कार्य किया जायेगा।

इस दौरान नवम्बर माह में 9-10 तथा 16-17 नवम्बर को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। अन्य जानकारी के लिये टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल भी किया जा सकता है।

error: Content is protected !!