जीएम ने किया गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेलखंड का निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

भोपाल/इटारसी। पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता (West Central Railway General Manager Sudhir Kumar Gupta) ने मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Bhopal Saurabh Bandopadhyay) के साथ आज भोपाल मंडल के गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खंड (Guna-Bina-Bhopal-Itarsi rail section of Bhopal Division)का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस खंड पर स्थित गुना, अशोक नगर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा, सांची, भोपाल, नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशन (Guna, Ashok Nagar, Bina, Ganjbasoda, Vidisha, Sanchi, Bhopal, Narmadapuram and Itarsi stations) का गहन निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, शौचालयों, प्लेटफॉर्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया (circulating Area) की व्यवस्थाएं देखीं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किये जा रहे इन स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही गुना-बीना-भोपाल-इटारसी रेल खंड पर स्थित समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े यत्रों, ओएचई (OHE) एवं सिग्नल प्रणाली (Signal System) का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा।

महाप्रबंधक ने गुना-बीना-भोपाल-इटारसी खंड में स्टेशन पर उपस्थित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनकी स्थानीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक ने गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से वार्ता की और स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओ, विकास कार्यों एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी। महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एके पाण्डेय, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राजेश पाठक, सीपीडी (स्टेशन डेवलपमेंट) टी राव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक निरीश राजपूत, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अतिन कुमार तोमर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (मध्य) महेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अजय माथुर सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Plan) में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान ( Master Plan) को लागू करना है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किए गए साईनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं आदि का विकास किया जाएगा।

इस योजना के तहत विभिन्न ग्रेड/प्रकार के प्रतीक्षालय को क्लब करने का प्रयास किया जाएगा और जहां तक संभव हो अच्छा कैफेटेरिया/खुदरा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। सड़कों को चौड़ा करके, अवांछित संरचनाओं को हटाकर, उचित रूप से डिज़ाइन किए गए साइनेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था आदि द्वारा सुचारू पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के दृष्टिकोण में सुधार किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!