ग्राम पंचायत रानीपुर ने किया गुरुजनों का सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तवानगर (Tavanagar) में शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर ग्राम पंचायत रानीपुर (Gram Panchayat Ranipur) ने शिक्षकों का सम्मान किया। सरपंच शिवनारायण धुर्वे (Shivnarayan Dhurve) ने समस्त शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत भवन (Gram Panchayat Bhawan) में किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन कर किया।

मंच पर सरपंच शिवनारायण धुर्वे, शासकीय हायर सैकंड्री स्कूल के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव (SK Srivastava), आदर्श मॉडल स्कूल की प्राचार्य स्नेहलता ठाकुर (Snehlata Thakur), माध्यमिक कन्या शाला की प्रधान पाठक पार्वती सोनी (Parvati Soni), माध्यमिक बालक शाला के प्रधान पाठक महेश तिवारी (Mahesh Tiwari) सहित सेवानिवृत शिक्षक आरएस मालवीय, प्रेम मिश्रा, विनोद केवट, सुरेश देशमुख ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तिलक लगाकर श्रीफल, पेन, रुमाल फूल माला से सम्मान किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी बशारत खान का सम्मान खेल जगत एवं कर्मचारी संगठन के अलावा विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिये किया। श्री खान मध्यप्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स  के पांच बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह ठाकुर ने तथा आभार प्रदर्शन शिवनारायण धुर्वे ने किया। इस अवसर पर अंकित शर्मा, राम तिवारी, हिमांशु कुशवाह, सत्यनारायण यादव सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!