समेरिटंस समूह के विद्यालयों में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई

समेरिटंस समूह के विद्यालयों में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई

नर्मदापुरम। जिले के प्रतिष्ठित समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स (Samaritans Group of Schools) के विद्यालयों में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) का उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर समूह के नर्मदापुरम (Narmadapuram), माखननगर (Makhannagar), सोहागपुर (Sohagpur), पिपरिया (Pipariya), इटारसी (Itarsi) और बायां विद्यालयों के बच्चे राधा और कृष्ण के स्वरूप में आए। इस दौरान पटकी फोड़ और अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालयों का वातावरण भक्तिमय और उत्साह से भरा रहा। संस्था के निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा (Dr. Ashutosh Sharma) ने मुख्य ब्रांच संदीपनी परिसर में कहा कि हमे अपने सांस्कृतिक उत्सवों को भूलना नहीं चाहिए। ये हमारे प्रेरणास्रोत हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: