ग्राम सभा ने कहा, मोरपानी में नहीं बनेगा नर्सरी प्लानटेशन

ग्राम सभा ने कहा, मोरपानी में नहीं बनेगा नर्सरी प्लानटेशन

इटारसी। मोरपानी पंचायत के ग्राम मांदीखोह की ग्राम सभा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चली जिसमें ग्राम के महिला-पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्राम सभा में सबने एकमत से वन विभाग (Forest department) द्वारा नर्सरी प्लांट बनाने का विरोध करते हुए नर्सरी प्लांटेशन के विरुद्ध फैसला सुनाया।

गौरतलब है कि गांव के किनारे से वन विभाग (Forest department) द्वारा नर्सरी प्लानटेशन बनाने का विवाद काफी समय से चल रहा था, जिससे वन विभाग और गांव वालों के बीच बड़ी गर्मा गर्मी बहस चलने के दौरान टकराव की स्थिति बन गई थी।

गांव वालों का कहना था कि हमारे गांव के कई सैकड़ों गाय, भैंस मवेशी एवं बकरी चराने की बड़ी दिक्कत हो जाएगी। वन विभाग (Forest department) ने पहले ही क्षेत्र के कई जंगलों में गांव के सामने से नर्सरी बना दी है जिससे हमारी गाय, भैंस एवं बकरियों के चरने एवं आने जाने की बड़ी दिक्कत हो रही थी।

गांव वाले पहले से ही वन विभाग (Forest department) की परेशानियों का सामना कर थे। अब गांव वालों को परेशानियों का सामना न हो इसलिए गांव के लोगों ने एक ग्राम सभा आयोजित कर फैसला किया कि नर्सरी प्लांटेशन ना लगाया जाए। इसकी एक प्रति वन विभाग (Forest department) के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में आए नाकेदार एवं डिटी रेंजर को भी दी।  

ग्राम सभा की अध्यक्षता हरिराम बारस्कर ने की। इस मौके में सरपंच  हेमराज, जनपद सदस्य संजय यादव, सचिव, पूर्व सरपंच रामभरोस बारस्कर और गांव के महिला पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!