किराना व्यापारी और कर्मचारियों ने कराया टीकाकरण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज गुरुवार को इटारसी किराना व्यापार महासंघ (Grocery Trade Federation) एवं एफएमसीजी डिस्टिब्यूटर एशोसिएशन की पहल पर 18 प्लस के लगभग 50 व्यापारियों एवं उनके कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया।
शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में सभी का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, सिस्टर नॉर्टन, अविनेश शुक्ला एवं सभी वेक्सीनेशन में का स्टाफ उपस्थित था। किराना व्यापार महासंघ की ओर से अध्यक्ष गोविंद बांगड़, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज राठौर, सचिव प्रमेश सिंघवी, विकास गुरवानी, अमित पांडेय, दिलीप वलेचानी, गौरव फुलवानी, अनूप जैन उपस्थित थे। संगठन के अध्यक्ष गोविन्द बांगड़ ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य आगे भी जारी रहेगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!