नर्मदापुरम। नगर में शनिवार को दो मंगल भवनों जिसमें वार्ड नंबर 26 में और वार्ड नंबर 04 बालागंज में भूमि पूजन किए। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पार्षद राजकुमारी पूनम मेषकर के वार्ड 4 में ग्राम सड़क एवं अधोसंरचना विकास निधि से 40 लाख रुपए से निर्मित होने वाले मंगल भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, वरिष्ठ भाजपा नेता हंस राय, राजेश तिवारी, जयकिशोर चौधरी, महेंद्र चौकसे, मनोहर बड़ानी, दिनेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, सागर शिवहरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, पार्षद प्रेमा पंकज पांडेय, अमीन राइन सहित भाजपा नेता पार्षदगण और पार्षद प्रतिनिधि, भाजपा नेता आदि उपस्थित रहे। संचालन भाजपा नेता पूनम चंद मेषकर ने किया।
इसी तरह वार्ड 26 पार्षद राहुल गौर के वार्ड में कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की सांसद निधि 5 लाख रुपए की राशि से बनने वाले मंगल भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, शहरकाजी अश्फाक अली, नायब काजी अब्दुल अलीम, फैजान उल-हक सहित पार्षद सभापति और वार्ड के अनेक नागरिक उपस्थित रहे। आभार पार्षद राहुल गौर ने व्यक्त किया।