होमसाइंस कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Post by: Rohit Nage

Health awareness camp organized in Home Science College
  • मधुमेह की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण, डॉ. नर्मदा पटेल ने किया संवाद
  • आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ : सांसद

नर्मदापुरम। गृह विज्ञान, गल्र्स कॉलेज ऑडिटोरियम में मधुमेह की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम रखा गया। मुख्य अतिथि नर्मदापुरम-नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी शामिल हुए। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. नर्मदा पटेल ने परिचर्चा की।

सांसद चौधरी सिंह चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पंडित दीनदयाल के विचार अनुसार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है, आप सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जमीन पर, गांव-गांव में कार्य कर रहे हैं। आपको लोग भगवान के रूप में देखते हैं, आपको अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है और जो प्रशिक्षण आप ले रहे हैं ये तभी सार्थक होगा, जब हम नीचे तक पहुंचकर मधुमेह की समस्या को खत्म कर देंगे और लोगों को जागरूक कर देंगे।

सांसद श्री चौधरी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक वर्ष की अवधि में 5 लाख रुपए तक के इलाज की सहायता दी जाती है, जिसमें अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे हैं। इसके लिए आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि को आधार माना है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी के साथ उपस्थित लोगों से संवाद हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ नर्मदा पटेल, महाविद्यालय की प्राचार्य कामिनी जैन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्षग, पदाधिकारी, जिले में पदस्थ सभी ब्लॉक मेडिकल के अधिकारी, सीएचओ कार्यकर्ता समेत कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!