वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण 26 को

Post by: Poonam Soni

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच (varishth nagarik manch) की बैठक घनश्याम दास मित्तल की अध्यक्षता एवं सचिव राजकुमार दुबे के संचालन में गोठी धर्मशाला (Gothi Dharmshala) में हुई। वार्षिक कार्यक्रम के तहत सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण 26 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 8 बजे गोठी धर्मशाला में कराने का निर्णय किया। मार्च 2021 कार्यकारिणी के वार्षिक निर्वाचन कार्य पर भी चर्चा हुई।
कोषाध्यक्ष एनपी चिमानिया ने सदस्यों से निर्वाचन तिथि के पूर्व सदस्यता शुल्क जमा करने की बात की और कहा कि सदस्यता शुल्क जमा करने वाले सदस्य ही निर्वाचन कार्य में सहभागिता कर सकेंगे। बैठक को सुरेंद्र सिंह तोमर, विजय मंडलोई, सुरेश कुमार रघुवंशी, डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे, अशोक सक्सेना, एपी मेहतो, एसके शर्मा, एनआर अग्रवाल, चंद्र प्रभा ठाकुर, टीआर चौलकर, कामिनी शुक्ला ने भी संबोधित किया। संचालन राजकुमार दुबे ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!