संत श्री गाडगे के नाम अभियान, पीएम को भेजे पोस्टकार्ड

संत श्री गाडगे के नाम अभियान, पीएम को भेजे पोस्टकार्ड

इटारसी। संत शिरोमणि श्री गाडगे महाराज (Saint Shiromani Shri Gadge Maharaj) के 145 वे जन्म उत्सव 23 फरवरी को एक अभियान संत श्री गाडगे बाबा के नाम प्रात: 11 बजे सेठानी घाट होशंगाबाद में आयोजित हुआ। सर्व प्रथम सन्त श्री की पूजा अर्चना कर उनके प्रिय भजन गोपाला देवकी नंदन गोपाला का गायन किया। सन्त श्री गाडगे बाबा के नाम एक अभियान प्रधान मंत्री को पोस्ट कार्ड भेजने अभियान का शुभारंभ मां नर्मदा जी को पोस्टकार्ड अर्पित कर किया।
पोस्टकार्ड अभियान में प्रधानमंत्री से मांग की है कि गाडगे महाराज को भारत रत्न सम्मान, 23 फऱवरी जयंती पर अवकाश घोषित, गाडगे महाराज की जीवनी को पाठय पुस्तक में शामिल करने, उनके नाम पर चौराहा, पार्क, रोड आदि के नामों का नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना और सन्त श्री गाडगे महाराज के नाम से स्वच्छता पुरस्कार देने की मांग की है। आयोजन में राजकुमार मालवीय, संजय बाथरी, कुलदीप मालवीय, छोटे लाल कन्नौजिया, बाबूलाल चौहान, संजय मालवीय, सोनिका कन्नौजिया, रोहित मालवीय, राजा मालवीय, दिनेश मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!