होशंगाबाद। गृहविज्ञान महाविद्यालय में हार्टफुलनेस व्यक्तित्व विकास कार्यशाला (Heartfulness Personality Development Workshop) का आयोजन सोमवार से किया जाएगा। जिसमें छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन (Principal Dr. Kamini Jain) ने बताया कि वर्तमान में छात्राओं को एकाग्रता के साथ ही सरल जीवन शैली विकसित करने की आवश्यकता है, इसके लिये महाविद्यालय ने हार्टफुलनेस संस्था के साथ एम.ओ.यू. साईन किया है जिसके अंतर्गत एक सप्ताह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। हार्टफुलनेस संस्था के जोन प्रभारी डाॅ कमल वाधवा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करती है। जिसमें उनके व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर न केवल उनसे चर्चा की जाती है। बल्कि उन्हें योग-ध्यान के सरल मानसिक अभ्यास भी सिखाये जाते हैं जिसमें उन्हें व्यवाहारिक जीवन में लाभ होता है। कोविड 19 के समय यह अभ्यास विशेषकर लाभदायक है। इस कार्यशाला में भाग लेने वाली छात्राओं को गूगूल फाॅर्म में रजिस्टेशन करना अनिवार्य है।