पचमढ़ी और तवा के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश, बांध के 9 गेट खुले

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Heavy rain in the catchment areas of Pachmarhi and Tawa, 9 gates of the dam opened.

इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में पचमढ़ी (Pachmarhi) और तवा बांध (Tawa Dam) के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के बाद तवा बांध के 9 गेट 7-7 फिट तक खोलने पड़े। मंगलवार की रात 8 बजे तवा बांध के 3 गेट पांच-पांच फिट तक खोले गये थे जब बांध का जलस्तर 1165.40 फिट था। लगातार बारिश के बाद बांध का जलस्तर निर्धारित 1166 के काफी निकट 1165.80 तक चला गया और बांध के गेटों की संख्या 9 करना पड़ी और ऊंचाई सात फिट कर दी गई है। सुबह 6 बजे से लगतार यही स्थिति है और 106171 क्यूसेक पानी तवा नदी (Tawa River) में छोड़ा जा रहा है। सुबह 11 बजे जलस्तर घटकर 1165.60 फिट पर आ गया है।

बांधों की स्थिति

आज सुबह 8 बजे तवा बांध का जलस्तर 1165.80 फिट था। बरगी जलाशय (Bargi Reservoir) 422.35 मीटर और बारना जलाशय (Barna Reservoir) का जलस्तर 348.28 मीटर था। सुबह 9 बजे नर्मदा नदी (Narmada River) के सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर जलस्तर 944.50 फिट था।

लगातार पानी छोड़े जाने के कारण तवा बांध के जलस्तर में कमी आने के बाद 11:30 बजे से 5 गेट 7-7 फिट कर दिये हैं, और 60059 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

वर्षा की स्थिति

पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) में भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश पिपरिया में 160.2 मिमी तथा 112 मिमी सिवनी मालवा में हुई है। पचमढ़ी में 106.6 मिमी बारिश हुई है। इसके बाद बनखेड़ी में 97.7, सोहागपुर में 90.2, माखननगर 78 मिमी, डोलरिया में 36.1 मिमी, इटारसी में 23.6 और नर्मदापुरम में 17.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में औसत वर्षा 80.2 मिमी हुई है।

error: Content is protected !!