- कैचमेंट एरिया में तेज बारिश, तवा डेम के तीन गेट खोले
- बरगी बांध के 11 गेट खुले, रात में बढ़ाई जाएगी ऊंचाई
इटारसी। तवाबांध के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश के बाद बांध के 3 गेट पांच फिट ऊंचाई तक खोले गये हैं जिनसे 26034 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। उधर जबलपुर (Jabalpur) में भी बरगी बांध (Bargi Dam) के 11 गेट खुले हैं, आज रात 11 बजे इन गेटों की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। बांध प्रबंधन ने नर्मदा नदी (Narmada River) के जलस्तर में सात से आठ फिट बढ़ोतरी होने का अनुमान जताते हुए तटीय क्षेत्र के लोगों से सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।
तवा बांध (Tawa Dam) के कैचमेंट एरिया में इस समय तेज बारिश हो रही है। पचमढ़ी (Pachmarhi) और बैतूल (Betul) तथा छिंदवाड़ा (Chhindwara) से सटे हिस्से में भी बारिश के कारण बांध के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए बांध के तीन गेट पांच-पांच फिट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में तवा बांध के गेट करीब आधा दर्जन बार खोले गये हैं। तकनीकि तौर पर इसे 45 वॉ आपरेशन कहा जा रहा है।
तवाबांध के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से बांध के तीन गेट रात 8 बजे पांच-पांच फिट तक खोले गये हैं। अभी बांध का जलस्तर 1165.40 फिट पर है। यदि तेज बारिश के बाद जलस्तर और बढ़ता है तो गेट की संख्या या ऊंचाई को बढ़ाया जा सकता है। बांध के तीन गेटों से 26000 क्यूसेक पानी तवा नदी (Tawa River) में डिचार्ज किया जा रहा है।
तवा परियोजना संभाग इटारसी (Tawa Project Division, Itarsi) के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि आज शाम 7.30 बजे तवा बांध का लेवल 1165.40 फिट हो गया और जलभरा 98 प्रतिश हो गया है। जल भराव क्षेत्र में वर्षा एवं गवर्निंग लेवल को देखते हुए बांध के 3 गेटों को 5 फिट ऊंचाई तक खोलकर 737 घन मीटर/सैकण्ड जल छोड़ा जा रहा है। उन्होंने नदी किनारे के निवासियों से तवा एवं नर्मदा नदी के तट से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।
बरगी के 11 गेट खुले
आज रात्रि 10 बजे जिला जबलपुर स्थित बरगी डैम के खुले हुये 11 गेटों की ऊंचाई बढ़ाई जाने पर नर्मदा नदी का जल स्तर और 7-8 फुट बढऩे की संभावना जतायी है। बरगी परियोजना के कार्यपालन यंत्री एके सूरे (Bargi Project Executive Engineer AK Sure) ने बताया कि जबलपुर स्थित बरगी डैम के 11 गेट पूर्व से खुले हुये हैं, खुले हुये 11 गेटों से 2690 क्यूमेक प्रति सैकेंड पानी की निकासी की जा रही है।
आज 10 सितंबर की रात 10 बजे बरगी डैम के खुले 11 गेटों की ऊंचाई बढ़ाई जायेगी जिससे 4300 क्यूमेक प्रति सैकेंड जल की निकासी की जाएगी, जिस कारण नर्मदा नदी का जल स्तर, वर्तमान जल स्तर से लगभग 7-8 फुट और उठ जायेगा।
उन्होंने सभी संबंधितों एवं जन सामान्य को सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा नदी के घाटों से पर्याप्त दूरी बनाये रखने एवं नर्मदा नदी किनारे बसे गांव के लोगों को सावधानी बरतने हेतु एनाउंसमेंट करते हुये सूचित कराने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने हेतु निवेदन किया है।