इटारसी। पिछले साल की तरह इस साल भी मददगार आर्मी की पूरी टीम ने गौरी शाह बाबा की दरगाह पर उर्स में आए मेहमानों को लंगर एवं ठंडे पानी का इंतेजाम किया गया है।
मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि 27 मई को सुबह 9 बजे फातिहा होगी और 10 बजे से लंगर शुरू किया जाएगा। उर्स में आने वाले मेहमानों से गुजारिश की है कि पेड़ पौधों को नुकसान न पहुंचाए, नदी में ना नहाएं, बच्चों को साथ रखें, लू चल रही है।