इटारसी। नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) के साथ पूरे प्रदेश में बच्चों और आमलोगों के बीच वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार-प्रसार के लिये विगत एक दशक से कार्यरत सांडिया स्कूल (Sandia School) की माध्यमिक शिक्षक सारिका घारू को शिक्षक दिवस पर मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (Madhya Pradesh School Education Department) का राज्यस्तरीय सम्मान (State Level Honors) मिलने जा रहा है।
सारिका घारू पूरे नर्मदापुरम जिले में टोला टीचिंग, खुली प्रयोगशाला, खगोलविज्ञान, उर्जा साक्षरता, सिकलसेल जागरूकता, समसामयिेक स्पेसमिशन, तथाकथित चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, पर्यावरण, नदी संरक्षण के लिये अपनी नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं। इस सम्मान के लिये जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) अरूण इंगले, जनजातीय कार्य विभाग (Tribal Affairs Department) के उपायुक्त जेपी यादव, एडीपीसी राजेश गुप्ता विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षा विभाग से जुड़े अनेक अधिकारियों ने बधाई दी है।