चेन्नई-अमृतसर और डीएचए इटारसी तथा मुंबई में क्वार्टर फाइनल
शुक्रवार को महिलाओं की टीमों के मध्य भी एक मैच खेला जाएगा
इटारसी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (Gurudwara sri guru singh sabha) के तत्वावधान में हॉकी होशंगाबाद के सहयोग से गांधी मैदान (Gandhi Maidaan) पर खेली जा रही श्री गुरुनानकदेव जी अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में आज चार मैच में 12 गोल हुए। हालांकि पहला मैच कल के शेष बचे समय चार मिनट की खेला गया था। फिर निर्णय 8 सैंकंड की नियम से हुआ था। जो तीन मैच हुए उसमें दिल्ली, चैन्नई और बैंगलोर ने अपने-अपने मैच जीते। सुबह बीआरसी दानापुर और वाराणसी रेलवे के मध्य चार मिनट का मैच खेला गया जो एक दिन पूर्व कम रोशनी के कारण बीच में ही रोक दिया था। इस मैच का निर्णय चार मिनट में भी नहीं होने पर इसका निर्णय 8 सैकंड के नियम से कराया गया जिसमें दानापुर की टीम 2-1 से जीती।
आज प्रतियोगिता का पहला मैच बीआरसी दानापुर और आईसीएफ चैन्नई के बीच खेला गया। मैच प्रारंभ होने के कुछ ही देर में दानापुर को मिले पेनाल्टी कॉर्नर में टीम के मुकेश लाकरा ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले क्वार्टर तक दानापुर 1 गोल से आगे चल रही थी। पहले क्वार्टर के बाद चैन्नई के संजय ने एक गोल करके मुकाबला 1-1 पर ला दिया। मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। मध्यांतर के बाद दानापुर के संचित हूरो ने गोल किया और स्कोर 2-1 हो गया तो अगले ही पलों में चैन्नई के रमेश ने शानदार मैदानी गोल करके स्कोर 2-2 कर दिया। फिर चैन्नई के राहुल ने गोल किया और करीब दस मिनट शेष थे तो दानापुर के मनोरंजन ने गोल कर दिया। इस तरह से स्कोर 3-3 गोल हो गया। चैन्नई के बारला ने अपनी टीम के लिए निर्णायक गोल किया और यह मुकाबला चैन्नई ने 4-3 से जीत लिया।
दूसरे मैच में बिलासपुर रेलवे और दिल्ली के मध्य मुकाबला हुआ। दूसरे क्वार्टर में दिल्ली की ओर से मो. शरीफ ने पहला गोल किया। दिल्ली की ओर से प्रदीप मौर्य और मो. उमर तथा बिलासपुर की ओर से समीर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे थे। आधे समय तक दिल्ली 1-0 से आगे थी। तीसरे क्वार्टर में बिलासपुर के कप्तान इमरान ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया। दिल्ली के प्रदीप मौर्य ने निर्णायक गोल किया और दिल्ली ने यह मुकाबला 2-1 से जीत लिया।
तीसरा मैच बैंगलोर विरुद्ध सिख रेजीमेंट रामगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें बैंगलोर ने 4-2 से जीत हासिल की।
ये रहे निर्णायक – प्रेम सिंह, संजीव कुमार, रूपेन्द्र, प्रवीण पसेरिया, रवि हरदुआ और अमित गुप्ता।
तकनीकि समिति में – दीप सिंह ठाकुर, मनीष कोलते, सचिन सिंह।
अतिथि – पूर्व पार्षद यज्ञदत्त गौर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रविकिशोर जैसवाल, कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, योगेश त्रिवेदी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ.नीरज जैन, एडव्होकेट दीपक जैन, अरविंद गोइल, पारस जैन, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर, डीआरयूसीसी मेंबर दीपक अग्रवाल, डीएचए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, प्रदीप जैन, शैलेष ओसवाल, दलजिंदर सिंह कुकरेजा, डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन।