Holi : जनता की सुरक्षा करेंगे, अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

Rohit Nage

Updated on:

– होली पर पुलिस ने शांति समिति और जनता को किया आश्वस्त
इटारसी। होली (Holi) और शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) पर्व को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रहेगी। शुक्रवार का दिन होने से हुरियारों के हुड़दंग पर नजरें रहेंगी और मस्जिदों के आसपास पुलिस बल (Police Force) तैनात रहेगा।

कुल जमा पुलिस (Police) ने आज शाम रेस्ट हाउस (Rest House) परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में समिति और जनता को आश्वस्त किया है कि दोनों पर्व पर जनता की सुरक्षा की जाएगी और अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा।
शांति समिति की बैठक में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan), टीआई रामस्नेह चौहान (TI Ramsneh Chauhan), बिजली विभाग से एई डेलन पटेल (AE Delon Patel), वन विभाग से डिप्टी रेंजर जीएस राय (Deputy Ranger GS Rai), नगर पालिका से स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (RK Tiwari), अस्पताल से अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chaudhary), राजस्व विभाग से तहसीलदार राजीव कहार (Rajiv Kahar), नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Vinay Prakash Thakur), गणमान्य नागरिकों में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे (senior journalists Pramod Pagare), मनीष सिंह ठाकुर (Manish Singh Thakur), अंजुमन कमेटी के सदर निसार अहमद सिद्दीकी (Nisar Ahmed Siddiqui), जमील अहमद (Jameel Ahmed), पूर्व पार्षद भरत वर्मा (Bharat Verma), जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Pankaj Rathore), कन्हैया रैकवार (Kanhaiya Raikwar), प्रवीण गांधी (Praveen Gandhi) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इन पर चर्चा कर निर्णय लिये

– होली और रंगपंचमी पर नगर पालिका दो वक्त जलप्रदाय करेगी
– होलिका दहन यथासंभव रात 12 बजे के पूर्व किया जाएगा
– 17 मार्च की रात होली जलेगी, 18 को रंग खेला जाएगा
– तीन होली पर एक पुलिस टीम सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी
– रंग-गुलाल पिचकारी की दुकानें जयस्तंभ के आसपास लगेंगी
– साउंड की आवाज सीमित रहेगी, तेज आवाज प्रतिबंधित
– शबे-बारात के लिए भी सुरक्षा के लिए पुलित तैनात रहेगी
– मस्जिदों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की जाएगी
– होली के दिन सभी शराब की दुकानें बंद रखी जाएंगी
– मोहल्लों में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस कार्रवाई होगी
– बिजली के तार और आबादी क्षेत्र से दूर जलेगी होली
– होलिका दहन के लिए किसी प्रकार से रोड नहीं राकेंगे
– शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए प्रशासन अनाउंस कराएगा
– तेज स्पीड में तीन सवारी बाइकर्स पर होगी सख्त कार्रवाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!