भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) सोमवार 31 मई को सुबह 11 बजे एक जून से प्रदेश में अनलॉक के लिए पुनः मंत्री समूह की बैठक में चर्चा करेंगे। वे सोमवार को ही प्रातः 11:30 बजे कोविड-19 से बचाव के लिए जन-जागरूकता संबंधी मंत्री समूह की बैठक में भी शामिल होंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि सोमवार 31 मई को आयोजित इन बैठकों में अनलॉक के लिए फाइनल निर्णय लिए जाएंगे। आज की बैठक में फाइनल ड्राफ्ट (Final draft) तैयार करने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा को निर्देशित कर दिया गया है। इसी प्रकार कोविड-19 से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान को चलाने के लिए कारगर रणनीति तैयार करने के लिए प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री शिव शेखर शुक्ला को निर्देशित किया गया है। सोमवार को आयोजित बैठकों में ड्राफ्ट को फाइनल किया जाएगा। फाइनल ड्राफ्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) को उसी दिन सौंप दिया जाएगा। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री चौहान लेंगे। तदनुसार शासन स्तर से आदेश जारी किए जा सकेंगे।