इटारसी । श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक इटारसी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जन्माष्टमी महा महोत्सव का आयोजन प्रातः काल से चल रहा है। काकड़ा आरती प्रात: 6:30 पर की गई इसके पूर्व भगवान का पंचामृत अभिषेक भी किया गया।
सायंकाल होशंगाबाद से कात्यायनी भजन ग्रुप के द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं अन्य देवी-देवताओं के मनमोहक मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजन कलाकारों ने प्रस्तुत किए। भजन महोत्सव का आयोजन श्री द्वारकाधीश युवा मंडल के द्वारा किया गया था और यह पूरी व्यवस्था अध्यक्ष विपिन चांडक के द्वारा संचालित की गई ।इस अवसर पर विधायक एवं श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा और संस्कृत महाविद्यालय इटारसी के अध्यक्ष पीयूष शर्मा उपस्थित थे।
यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा
कृष्ण यादव समाज समिति गोकुल नगर खेड़ा के द्वारा परंपरा अनुसार यदुवंश के आराध्य भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष विशाल शोभायात्रा ना निकालकर यादव समाज ने गोकुल नगर खेड़ा और गरीबी लाइन से वाहन रैली निकाली। शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वाहन रैली श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक पहुंची। यहां पर श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक एवं कृष्ण जन्म महोत्सव के संयोजक जसवीर सिंह छाबड़ा के द्वारा यादव समाज के वाहन रैली में आए साथियों का सम्मान अंग वस्त्र, श्रीफल से किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभापति राकेश जाधव ने किया एवं यादव समाज की ओर से अध्यक्ष आरके यादव ने मंदिर समिति का आभार व्यक्त किया।