पति जनपद सदस्य निर्वाचित, पत्नी बनी सरपंच

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। केसला ब्लॉक (Kesla Block) की ग्राम सरकार में पति और पत्नी अपना योगदान देंगे। ब्लॉक (Block) की एक ग्राम पंचायत में पत्नी सरपंच पद पर जीती जबकि उसका पति जनपद सदस्य निर्वाचित हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमानी (Gram Panchayat Jamani) में सरपंच पद के लिए कला कुमरे ने जीत हासिल की तो जनपद सदस्य पद पर उनके पति सुखराम कुमरे निर्वाचित हुए हैं। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर (Tribal Service Committee Tilak Sindoor) के प्रवक्ता विनोद वारिवा का कहना है कि दोनों ने अपने सभी पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर जीत हासिल की है। जनपद सदस्य के लिए ग्राम पंचायत जमानी, बाबई, धाईं, पीपलढाना, नजरपुर गांव के ग्रामीणों ने मतदान किया है। दोनों की जीत पर लोगों ने फूल माला पहनाकर बधाई और शुभकामना दी। ढोल बजाये, पटाखे पटाखे फोड़े और खुशियों के साथ आदिवासियों ने जमकर नृत्य किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!