इटारसी। सिटी इटारसी पुलिस ने नाला मोहल्ला क्षेत्र में नूरानी मस्जिद वाली गली से एक बदमाश को एक देसी पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह देसी पिस्टल को लोड करके घूम रहा था। उसे अभिरक्षा में लिया है। पिस्टल की कीमत 30 हजार रुपए बतायी जा रही है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान ने थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण हेतु एक टीम गठित की है। थाना इटारसी में विश्वस्त मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पवन उर्फ अनिकेत पिता पप्पू सिंह भदौरिया उम्र 19 वर्ष निवासी नुरानी मस्जिद वाली गली नाला मोहल्ला इटारसी का अपने कमर में लोहे की देशी पिस्टल कारतूस लोड करके नाला मोहल्ले में घूम रहा है।
उक्त सूचना पर टीम ने थाना प्रभारी इटारसी से निर्देश प्राप्त कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए नाला मोहल्ला इटारसी से अनिकेत भदौरिया नामक लड़के को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से अवैध 32 बोर की एक देशी पिस्टल जिसके मैगजीन में 3 कारतूस लोड थे। जब्त सामग्री की कीमत 30,000 रुपए बतायी जा रही है।
आरोपी के विरुद्ध थाना इटारसी में आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक हेमंत तिवारी, भाग्वेंद्र सिंह, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार, संगीत सिंह, वीरेन्द्र पवार, कृष्णा राजोनिया, अंकित गौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।