इटारसी। आज वार्ड 15 में भारतीय जनता पार्टी इटारसी मंडल की शक्ति केंद्र क्रमांक 2 महावीर नगर की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस शक्ति केंद्र में क्रमश: वार्ड 13, 14 व 15 समाहित हैं। बैठक में बूथों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं बीएलए को आगामी कार्ययोजना एवं शक्ति केंद्र के करणीय कार्य के बारे में बताया।
बैठक में मुख्या वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, नगर महामंत्री एवं शक्ति केंद्र सह संयोजक राहुल चौरे, पूर्व पार्षद एवं पुरानी इटारसी मंडल सहप्रभारी रेखा मालवीय, मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, शैलेश जैन, मंडल मंत्री सीमा सोनी, युवा मोर्चा जिला मंत्री गोपाल शर्मा, बूथ अध्यक्ष श्याम सोनी, बसंत मालवीय, मनीष यादव, बूथ महामंत्री शुभम राठौर, बूथ महामंत्री शौलेष योना, महेश दुबे, दीपक यादव, राहुल बाथरी, राजेश गुप्ता एवं अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।