सदस्यता सत्यापन चुनाव में बीएमएस ने पिछले के मुकाबले दस फीसदी अधिक मत प्राप्त किये

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) में सदस्यता सत्यापन चुनाव में इंटक यूनियन (INTUC Union) को 323 मत, बीएमएस यूनियन (BMS Union) को 218 मत, रेड यूनियन (Red Union) को 162 मत, स्वतंत्र यूनियन (Swatantra Union) को 129 मत प्राप्त हुए। सदस्यता सत्यापन चुनाव के प्रतिशत के माध्यम से संयुक्त सलाहकार परिषद के सदस्य एवं नेशनल काउंसिल (National Council) के सदस्यों की संख्या का निर्धारण किया जाता है।

उक्त चुनाव में इंटक यूनियन को 38 प्रतिशत वोट, बीएमएस यूनियन को 26 प्रतिशत, रेड यूनियन को 19 प्रतिशत और स्वतंत्र यूनियन को 15 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। सदस्यता सत्यापन चुनाव के प्रतिशत के माध्यम से संयुक्त सलाहकार परिषद के सदस्य एवं नेशनल काउंसिल के सदस्यों की संख्या का निर्धारण किया जाता है। सदस्यता सत्यापन चुनाव पिछली बार 2010 में हुए थे जिसमें इंटक युनियन को 30 प्रतिशत, बीएमएस यूनियन को 16 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे।

इस प्रकार बीएमएस यूनियन ने पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में 10 प्रतिशत अधिक कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त करने में सफलता अर्जित की। इस उपलक्ष्य पर केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित बाजपेई, यूनियन के अध्यक्ष अतुल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेघवाल, महामंत्री कुलदीप चौधरी, कार्य समिति की ओर से कृष्णा शर्मा, योगेश पटेल, अनिल कुमार, जेसीएम सदस्य राजेश रोशन, सुखविंदर सिंह एवं समस्त यूनियन पदाधिकारी ने आयुध निर्माणी के समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!