वर्धमान स्कूल में विद्यार्थियों को मिट्टी के गणेश बनाने कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण

वर्धमान स्कूल में विद्यार्थियों को मिट्टी के गणेश बनाने कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल(Vardhaman Public School) में मिट्टी के गणेश जी (Ganesh Ji) बनाने की कार्यशाला में विद्यालय के विद्यार्थियों को मिट्टी से गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला स्टेशन प्रबंधक विनोद चौधरी (Station Manager Vinod Chaudhary) एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित की गई। पर्यावरण के प्रति जागरूक विनोद चौधरी सन 2012 से प्रतिवर्ष अपनी टीम के साथ इको फ्रेन्डली गणेश जी (Eco Friendly Ganesh Ji) बनाकर उनका वितरण किया करते हैं। प्रशिक्षण का शुभारंभ मिडिल विभाग की हेड श्रीमती योगिता स्वर्णकार ने अतिथियों के स्वागत उद्बोधन से किया।

विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पुष्प गुच्छ सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात मिट्टी एवं रूई मिलकर इको फ्रेन्डली गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में शाला के विद्यार्थी एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा मिट्टी से गणेश जी तैयार किए गए। बच्चों ने उत्साह के साथ श्री गणेश को याद करते हुए प्रशिक्षण भी लिया और यह शपथ भी ली की वह आने वाले वर्षों में भी इको फ्रेन्डली गणेश की प्रतिमा अर्थात मिट्टी के गणेश ही इस्थापित करेंगे। प्रशिक्षण में शाला के विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही शाला की प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं सीनियर हेड ने भी इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: