पोस्टकार्ड के जरिये मुख्यमंत्री तक भेजी जाएगी अस्पताल के हालात की जानकारी

Post by: Rohit Nage

Information about the condition of the hospital will be sent to the Chief Minister through postcard.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सिविल अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं की मांग के लिए अब कांग्रेस सेवादल के सदस्य घर-घर जाकर न्याय यात्रा निकालेंगे और मुख्यमंत्री के नाम पांच हजार पोस्टकार्ड भेजेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी इस मुद्दे को लेकर पिछले कुछ माह से मुखर हैं और उनके साथ कांग्रेस तो खड़ी है, आमजन का आंदोलन बनाने अब कदम उठाये जा रहे हैं।

इसी सिलसिले में पिछले दिनों इटारसी शहर के कांग्रेस सदस्यों के साथ एक बैठक भी सुहाग मैरिज हॉल में हुई जिसमें पूर्व में किए आन्दोलन, ज्ञापन, हस्ताक्षर अभियान, धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल सहित जल सत्याग्रह के बाद अगली रणनीति के रूप में न्याय यात्रा निकालने पर सहमति बनी, साथ ही मुख्यमंत्री के नाम 5 हजार से ज्यादा पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय हुआ।

भवन है, सुविधाओं की कमी

इटारसी के आसपास जुड़े गांव सहित पूरा शहर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पर निर्भर है। बिल्डिंग बन गई लेकिन बिना डॉक्टरों के इलाज कैसे होगा? स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मांग तथा सभी उपकरणों के साथ संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को पूरा कराने जन-जन तक, हर घर से संपर्क कर जन आन्दोलन बनाने पर सहमति बनी। बैठक में सुधांशु मिश्रा ने कहा कि मैं कांग्रेसी नहीं हू। लेकिन कांग्रेस को प्यार करता हूं। इसलिए यहां आया हूं। मुद्दा जनहित का है, इसलिए मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।

ये उपस्थित रहे

मोहन झलिया, गजानन तिवारी, राकेश चंदेले, जयप्रकाश अग्रवाल, विजय बाबू चौधरी, दिलीप गोस्वामी, पंकज राठौर, संजय ठाकुर, अंजलि कालोसिया, नेहा चावरे, पप्पी कालोसिया, धर्मेंद्र मालवीय, गुफरान अंसारी, रजनीकांत सोनकर, गोल्डी बैस, सौम्य दुबे, लाली सलूजा, अमित गुप्ता, सुशील बस्तवार, दयाल ललवानी, संजय धर, कन्हैया गोस्वामी, अनिल सोनकिया, लक्ष्मी नारायण राजवंशी, नरेंद्र वर्मा फारूक, अनिल रैकवार, हरिनारायण थापक, पिंकी शर्मा, अतुल तिवारी, अभिषेक ओझा, कादिर, रमजान, चंद्रकांत बहारे, पप्पू आठनेर, अनूप गांचले आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!