बोकारो झारखण्ड में होगा इंक़लाब का सैलाब-भगत नाटक का मंचन

Post by: Rohit Nage

अमृत युवा कलोत्सव में इटारसी-नर्मदापुरम के कलाकार देंगे प्रस्तुति
इटारसी।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत् संगीत नाटक अकादमी द्वारा 28 -30 जून 2023 के दौरान कला केंद्र सेक्टर-2, बोकारो, झारखंड में अमृत युवा कलोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य, नाटक, लोक और जनजातीय प्रदर्शन कला, कठपुतली, मूकाभिनय, आदि की प्रस्तुतियां होती हैं।

संगीत नाटक अकादेमी द्वारा 28 से 30 जून 2023 के दौरान आयोजित किये जाने वाले अमृत युवा कलोत्सव, बोकारो में 28 जून 2023 को कर्मवीर थिएटर (कर्मवीर जन शिक्षण एवं संस्कृति, समिति) नर्मदापुरम और इटारसी के कलाकार शहीद भगत सिंह पर आधारित नाटक इंक़लाब का सैलाब-भगत का मंचन करेंगे। नाटक के लेखक एवं निर्देशक कर्मवीर सिंह राजपूत है।
नाटक इंक़लाब का सैलाब-भगत अमर क्रांतिकारी भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को समर्पित श्रद्धा सुमन है। इस नाटक में भगतसिंह के जीवन की कुछ प्रसंग सम्मिलित किये हैं और प्रयास किया गया है कि उनके विचारों को दर्शकों तक पहुंचाया जाए। भगत जीवन के अंतिम क्षण तक अपने निर्णय पर अडिग रहे और फांसी के तख्ते पर खड़े होकर भी इंकलाब जि़ंदाबाद के नारे को लोगों के दिलो तक पहुंचाया। भगतसिंह 23 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही युगपुरुष बन गए। नवीन प्रयोगों के अंतर्गत भगतसिंह द्वारा जेल से लिखे गए कुछ पत्रों और गीतों को सम्मिलित किया गया है।

दल हवाईयात्रा द्वारा 27 जून 2023 को बोकारो झारखण्ड के लिए रवाना होगा। नाटक में 15 प्रतिभागी भाग लेंगे जिनके नाम अंशुल दुबे, हरीश शर्मा, वर्षा यादव, कुलदीप रघुवंशी, शुभम शर्मा, गौरव झोड़े, प्रणय रोड़े, लोकेश पवार, वीरेंद्र मेवाड़े, अंकित खातरकर, बलवीर सिंह राजपूत, माधव सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण ओसले, कुंदन सारंग।

दल के सभी सदस्यों को संस्था के संरक्षक नीरज सिंह चौहान सहित, संस्था की अध्यक्ष रोशनी राजपूत, नितिन चौहान, विक्रम सिंह राजपूत, तीरथ सिंह एवं अन्य कलाकारों ने बीके पटेल, प्रियंक नागर, मो. अफाक, संदीप राजवंशी, तीरथ सिंह, रानू बुंदेला, पंकज पटेल, जगदीश पटेल, प्रियांशी, अनमोल, हर्षिता, अंजलि समाज की वरिष्ठ नरेश सिंह राजपूत, गजेंद्र राजपूत, रिशपाल सिंह राजपूत ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!