नवंबर में बस स्टैंड का काम पूरा करने निर्देश

Post by: Rohit Nage

Updated on:

– नपाध्यक्ष ने किया पुरानी इटारसी बस स्टैंड का निरीक्षण
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने आज पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में निर्मित हो रहे नए बस स्टैंड (Bus Stand) का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां निर्माण कर रहे ठेकेदार अर्पित जैन से कहा कि नवंबर 2022 में काम पूरा चाहिए। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष ने यहां ठेकेदार को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए, कहा इतने मजदूर जो काम कर रहे हैं इनसे तो एक साल में काम पूरा नहीं होगा, इसलिए मजदूर और मशीनरी बढ़ाएं। अध्यक्ष श्री चौरे ने ठेकेदार से कहा कि बस स्टैंड निर्माण का फंड अलग है पैसों की दिक्कत नहीं है, ऐसे में काम न हो तो दिक्कत है।

पब्लिक टॉयलेट (Public toilets) का किया निरीक्षण

बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बन रहे पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण किया। टॉयलेट देखने के बाद उसमें वेंटीलेशन (ventilation) बढ़ाने के निर्देश दिए। श्री चौरे ने कहा कि सभी जगह टॉयलेट में बदबू समस्या रहती है, ऐसा न हो। नगरपालिका अध्यक्ष ने यहां निर्माण की गुणवत्ता देखी और कहा की काम ईमानदारी से करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!