इटारसी। शासकीय सीएम राइज विद्यालय इटारसी (Government CM Rise School Itarsi) में आज नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन किया।
इस अवसर पर शाला में उपरोक्त विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया एवं विध्यार्थियों ने पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम में विध्यार्थियों एवं शाला स्टाफ को संबोधित करते हुए शाला के प्राचार्य एनपी चौधरी ने नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में एवं उसके विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण के लिए किए प्रयासों से सभी को अवगत कराया। उपप्राचार्य उपेन्द्र साहू ने विद्यार्थियों को व्यसन से दूर रहने एवं आसपास के लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक करने को कहा।
शिक्षिका श्रीमती गीता सुतार ने छात्रों को समझाया कि किस प्रकार नशा शरीर को नुकसान करता है। संचालन डॉ श्रीमती पूजा थापक ने एवं आभार प्रदर्शन देवेन्द्र पटेल ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों से दूर रहने कि शपथ दिलाई। छात्र अंकित सराठे ने इस भाषण दिया एवं पोस्टर निर्माण में छात्र, उदित, अनिकेत, तनवीर आदि के पोस्टर सराहनीय रहे।