इटारसी। मादक पदार्थों की बिक्री का गढ़ माने जाने वाले ईरानी डेरा को शहर से बाहर करने की कवायद के बीच आज ईरानी डेरा के लोगों ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr Sitasaran Shrma MLA) से मुलाकात करके उनको यहीं रहने देने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि वे विगत 40 वर्षों से भी अधिक समय से यहां रह रहे हैं, उनको यहीं रहने दिया जाए।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि यह आदेश शासन स्तर से आए हैं और कलेक्टर के आदेश से एसडीएम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वे उच्च स्तर पर बात करेंगे। लेकिन, यह प्रमुख सचिव के आदेश हैं। इस मौके पर मौजूद एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi ) से ईरानी समाज के लोगों ने उनको यही रहने देने का निवेदन किया। श्री रघुवंशी ने भी कहा कि प्रयास किये जा सकते हैं। लेकिन, शासन स्तर से जो आदेश आए हैं, उनका पालन करना उनकी ड्यूटी है।