इटारसी। बैसाखी के अवसर पर इटारसी सिख समाज वाहन रैली निकालेगा। यह रैली 12 अप्रैल, शुक्रवार की शाम 4 बजे सीपीई गेट के सामने से निकाली जाएगी।
वाहन रैली पुरानी इटारसी, ओवरब्रिज होकर गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के सामने से जयस्तंभ चौक, सराफा बाजार, आठवी लाइन इच्छापूर्ति गणेश मंदिर, फल बाजार, सिंधी कालोनी, सूरजगंज चौराह, गंभीर हाउस, बिन्द्रा गली, मालवीयगंज, पंजाबी मोहल्ला, चामुण्डा चौराह, बीएसएनएल आफिस रोड, मेन रोड होकर जयस्तंभ चौक पर समापन होगा।