नहीं बिकेगी इटारसी के रेस्ट हाउस की भूमि

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शहर के रेस्ट हाउस (Rest House) की भूमि नहीं बिकेगी। इसे बेचने की योजना कैंसिल हो चुकी है। यह आश्वासन आज सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने पत्रकार भवन में उनको ज्ञापन देने आए पत्रकार मुकेश गांधी को दिया। सांसद ने कहा कि नहीं बिकेगी रेस्ट हाउस की भूमि, यह योजना निरस्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि शहर के रेस्ट हाउस की भूमि बेचने के लिए राज्य शासन निविदा जारी कर चुका है। माना जा रहा है कि इसी माह को इसके टेंडर ओपन होने हैं। मध्य प्रदेश सरकार इटारसी का रेस्ट हाउस सहित कुछ अन्य विभागों की सरकारी भूमि भी बेच रही है। इटारसी के रेस्ट हाउस की भूमि बेचने की खबर के बाद से ही इसे बेचने का विरोध सोशल मीडिया सहित अखबारों में भी हो रहा है। विरोध करने वालों का कहना है कि उक्त भूमि का उपयोग शहर हित में शहर के विकास के लिए किया जाना चाहिए। यदि इसे पूंजी पतियों के हाथ में दे दिया तो यह अनर्थ होगा और शहर के साथ अन्याय। इसी मांग को लेकर आज मुकेश गांधी सांसद (Mukesh Gandhi) से मिले थे। इसी तरह एक अन्य ज्ञापन राज्यपाल के नाम अधिवक्ता मोहन झलिया ने दिया है। उन्होंने भी रेस्ट हाउस की भूमि को बेचने का विरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!