झरोखा : श्री यादव के मुख्यमंत्री बनते ही अनुमान के अश्व लौटे अस्तबल

Post by: Manju Thakur

Jharokha: Life is burning in DJ and firecrackers

: पंकज पटेरिया –
हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वैश्विक राजनेता है। दूरदर्शिता, भविष्य के पार झाखने की अदभुत उनकी प्रतिभा का कोई सानी नहीं। यह फिर सूबे की कमान नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को देकर उन्होंने सिद्ध कर दिया। यह सभी को चौंका देने की इस मोदी जी की शैली का अच्छे अच्छे लोहा मानते।
प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव एक युवा और ऊर्जा से भरे अनुभवी नेता है। यह निश्चित है वे अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से पूर्व सर्वजन प्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए सर्व जन हिताय कार्यों को शिखर तक ले जाएंगे। बेशक कर्मठ है, उनका अपना तेजस्व है। वे भी भविष्य के कैनवास पर प्रगति और विकास के नए आयाम उद्घाटित करेंगे। हार्दिक मंगल कामनाओं के साथ उन्हें अनंत बधाई।
जिस ऊंहापोह की गुफा में तथा कथित बुद्धिजीवी चोपड बिछाए थे, वह अब उलट गई। अनुमान के तेज रफ्तार दौड़ते अश्व अपने अस्तबल लौट आए और ऐसे कथित अश्वारोही मुंह लटकाए बैठ गए। अब ऐसे अपनी अटारी पर बैठे कयास कबूतर उड़ाने वालों को आप क्या कहेंगे?
जब कि आज जरूरत है…हम करें राष्ट्र आराधन, तन मन जीवन से।
स्वागतम शुभ स्वागत।
नर्मदे हर

pankaj pateriya edited

पंकज पटेरिया (Pankaj Pateriya)
वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार
ज्योतिष सलाहकार
9893903003
9340244352

Leave a Comment

error: Content is protected !!