इटारसी। कड़ामाणिकपुरी जिझौतिया ब्राह्मण समाज (Kadamanikpuri Jijhautiya Brahmin Samaj) इटारसी (Itarsi) द्वारा नवनिर्वाचित विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को शाल श्री फल से समाज द्वारा सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाज के उमाशंकर श्रोती (MLA Dr. Sitasaran Sharma), संतोष दीवान, अनिल दुबे, डॉ. अंशुल दीवान, कैलाश दुबे, नरेंद्र तिवारी, राजेंद्र दीवान, ललित दुबे शैलेंद्र दुबे रामप्रकाश दुबे बसंत मोहन दुबे पत्रकार पुनीत दुबे, सुनील दुबे, अजय दुबे, प्रदीप तिवारी, मनोज तिवारी, रामकुमार दुबे, श्याम कुमार दुबे, मनीष तिवारी आदि ने पुष्पहारों से स्वागत किया।
स्वागत भाषण वरिष्ठ सदस्य अशोक दुबे (Ashok Dubey) ने दिया।नगर इटारसी के समस्त कड़ा माणिकपुरी ब्राह्मण समाज की ओर से सम्मान पत्र सामाजिक वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र तिवारी, कैलाश दुबे आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि चालीस वर्ष से समाज से जुड़ा हुआ है, एक-एक से नाता है, डॉ. शर्मा ने आभार व्यक्त किया उन्हें विधान सभा में आशीर्वाद देने के लिए। मुझे राजनीति में लाने वाले कुछ जो लोग हैं, उनमें इसी समाज के कुछ वरिष्ठ सदस्य हैं।