MUMBAI: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (bollywood actress kajol) गुरुवार को (5 अगस्त) अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शयेर कर काजोल को बधाईयां दे रहे हैं। इस बीच काजोल के पति अजय देवगन ने भी एक स्पेशल नोट शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। अजय देवगन ने पत्नी काजोल के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आप सबसे लंबे समय से मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रही हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय काजोल। जितनी स्पेशल आप हो, हम आपके जन्मदिन को उतना स्पेशल बनाने की कोशिश करेंगे।” काजोल और अजय की 22 साल पहले शादी हुई थी। दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक माना जाता है।