इटारसी। बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी (city congress committee) ने आज पीपल मोहल्ला स्थित बिजली दफ्तर का घेराव किया और कार्यालय के गेट पर दीये जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का यह विरोध शासकीय उपक्रमों के निजीकरण को लेकर भी था। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress Committee President Pankaj Rathore) के नेतृत्व में कांग्रेसी शिवराज सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां पहले से ही पुलिस बल मौजूद था। कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम अपना ज्ञापन सेक्शन ऑफिसर अशोक तिवारी (Section Officer Ashok Tiwari) को सौंपा। कांग्रेसियों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर दीये जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (District Congress Committee President Satyendra Faujdar) भी थे।
फौजदार ने कहा कि मप्र में 2017 में सौभाग्य योजना को लागू किया था इसे मार्च 2018 में पूरा करना था। 1 साल के अंदर देश के सभी बिजली विहीन घरों को रोशन करने का लक्ष्य था। मगर अधिकारियों ने प्रदेश के कई जिलों में कागजों में योजना पूरी दिखाकर पैसे जेब में डाल लिये। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर ने बढ़ी हुई बिजली दरों के साथ-साथ शासकीय उपक्रमों के निजीकरण पर सवाल उठाया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 संशोधन संसद में लेकर आ रही है जिसके बाद बिजली का सारा कंट्रोल प्राइवेट कंपनियों के हाथों में चला जाएगा। इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में अगर यह बदलाव लागू हो गए तो बिजली के दाम आसमान छूने लगेंगे और आम लोगों के लिए बिजली के खर्च को सहना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। जिस तरह आज देश में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं ठीक उसी तरह बिजली बिल संशोधन के बाद देश में बिजली के दाम भी बढ़ेंगे।
प्रदर्शन में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पाली जसपाल सिंघ भाटिया, आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष शेष मेहरा, मप्र पिछड़ा वर्ग कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहन झलिया, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी, अजय शुक्ला, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष माधवी मिश्रा, अमित कापरे, सीमा भदौरिया, रामशंकर सोनकर, अनिल राठी, कैलाश नवलानी, नरेश चौहान, किशोर मैना, मुकेश गांधी, प्रकाश केवट, दीपक धर, रौनक छाबड़ा, शेख फारुख, आरिफ खान, राहुल दुबे, राकेश चंदेल, संजय वर्मा, उत्कर्ष दुबे, नीरज राठौर, शैलेंद्र पाली, निखत गोलंदाज, अतुल तिवारी, रजनी राठौर, संध्या बस्तवार, मधुसूदन यादव, गौतम मैना, परमजीत सिंह सलूजा, अरविंद व्यास, राहुल वर्मा, नर्मदा प्रसाद रैकवार, शैलेंद्र गुरुजी, अक्षय दीक्षित, संदीप पाठक सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे।