मां कर्मा जयंती पर हेलीकॉप्टर से आयेंगे कलश

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सोमवार, 28 मार्च 2022 को मां कर्मा जयंती (Maa Karma Jayanti) पर कलश शोभा यात्रा (Shobha Yatra) का आगमन हेलीकाप्टर (Helicopter) से होगा। साहू समाज द्वारा पहली बार कलश यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें देश के वरिष्ठजन अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

कलश शोभा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू, साहू समाज राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चंदन साहू, साहू समाज प्रदेश महामंत्री संतोष राठौर एवं अन्य अतिथि शामिल होंगे। इटारसी (Itarsi) से 25 किलोमीटर दूर सुखतवा  (Sukhtawa)में अशोक साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजनीति प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के नेतृत्व में साहू समाज द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
इस कार्यक्रम में सहयोगी ग्रामाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, रामनारायण साहू, गिरधारी लाल साहू, माखनलाल साहू, मनोहर लाल साहू, राधेश्याम साहू, राजेश नायक, केशवराम साहू, मोहन साहू, घनश्याम साहू, अजय साहू, मनोज साहू, अभिषेक साहू, प्रशांत नायक, मयंक साहू, सदन नायक, विवेक साहू, मयूर साहू, बुलबुल साहू, मुकेश साहू एवं समस्त युवा आयोजक समिति सुखतवा ने भव्य कलश शोभा यात्रा की तैयारी की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!