कान्हा के जन्मोत्सव पर बच्चों ने देखी नंद गांव की प्रस्तुती

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइटस पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान स्कूल शिक्षिकाओं ने कृष्ण के बाल रूप, राधा और मां यशोदा बनकर कृष्णा जन्मोत्सव की कहानी को एक्ट के माध्यम से बताया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चन से किया गया। जन्मोत्सव में कृष्ण की झांकी, नंद गांव की प्रस्तुति की गई।

2021 08 28 134

इस अवसर पर शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन सुदामा की दोस्ती, भक्त के बस में है भगवान, राधा, कान्हा, यशोदा एवं मीरा बन कर नृत्य, कृष्ण की माखनचोर, कालिया नाग, रासलीला आदि कृष्ण लीलाओं से बच्चों को रूबरू कराया।

WhatsApp Image

इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चें भी कृष्णा एवं राधा की वेशभूषा में नजर आए और छोटी छोटी गैया, वो है अलबेला मद नैनों वाला एवं माखन चोर नाटिका, नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की। सामूहिक प्रस्तुती के कारण बच्चों के साथ उनकी भाई, बहन ने भी मिलकर डांस किया।

school

शिक्षिकाओं ने बच्चों को राधा और कृष्ण से जुडी हुई कई कहानियां सुनाई ताकि बचपन से ही उनमें मानव जीवन में फैली विसंगतियों को दूर कर, समाज को सुधारने में सहयोग करने का जज्बा पैदा किया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!