इटारसी। बचपन ए प्ले स्कूल और नोबल हाइटस पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान स्कूल शिक्षिकाओं ने कृष्ण के बाल रूप, राधा और मां यशोदा बनकर कृष्णा जन्मोत्सव की कहानी को एक्ट के माध्यम से बताया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चन से किया गया। जन्मोत्सव में कृष्ण की झांकी, नंद गांव की प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन सुदामा की दोस्ती, भक्त के बस में है भगवान, राधा, कान्हा, यशोदा एवं मीरा बन कर नृत्य, कृष्ण की माखनचोर, कालिया नाग, रासलीला आदि कृष्ण लीलाओं से बच्चों को रूबरू कराया।
इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चें भी कृष्णा एवं राधा की वेशभूषा में नजर आए और छोटी छोटी गैया, वो है अलबेला मद नैनों वाला एवं माखन चोर नाटिका, नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की। सामूहिक प्रस्तुती के कारण बच्चों के साथ उनकी भाई, बहन ने भी मिलकर डांस किया।
शिक्षिकाओं ने बच्चों को राधा और कृष्ण से जुडी हुई कई कहानियां सुनाई ताकि बचपन से ही उनमें मानव जीवन में फैली विसंगतियों को दूर कर, समाज को सुधारने में सहयोग करने का जज्बा पैदा किया जा सके।