करणी सेना ने मनाया फाग उत्सव, महिला नेत्रियों का किया सम्मान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। करणी सेना परिवार टीम की प्रदेश अध्यक्ष ममता जीतेंद्र सिंह सोलंकी के आदेश अनुसार जिला क्षत्राणी इकाई एवं तहसील इटारसी टीम ने फाग उत्सव के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया।

इस अवसर पर नारी शक्ति के सम्मान में क्षत्राणियों ने कविता प्रस्तुति की एवं सभी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारती शैलेंद्र सिंह, अनिता राठौर, सुश्री मंजूराज ठाकुर, आरती दीप सिंह राजपूत, बिंदु चौहान, अनिता राठौर, सुनीता घनश्याम सिंह पवार, नीतू नीरज चौहान, प्रीति अजीत सिंह राजपूत, डॉ. सपना चंदेल, सुनीता प्रकाश सिंह राजपूत, श्रुति रिया राजपूत, सरोज राजपूत कार्यक्रम मे इटारसी तहसील नर्मदापुरम जिला इकाई बाबई तहसील अध्यक्ष उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन सुनीता घनश्याम सिंह पवार ने एवं आभार प्रसन्न तहसील अध्यक्ष सीमा राजपूत ने किया। जिला अध्यक्ष गौरी आशीष सिंह तोमर, जिला प्रभारी सुनीता घनश्याम सिंह पवार, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष माया मनोज सिंह सोलंकी, तहसील अध्यक्ष सीमा राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी अंजू राजपूत उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!